पचपदरा विधायक प्रजापत चार दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर
बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत रविवार से बुधवार तक अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे रह कर आम आवाम के रूबरू होगें एवं विभिन्न सामाजिक एवं सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेेकर जन समस्याऐं सुनेगें। विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि विधायक प्रजापत रविवार केा बालोतरा स्थित अपने राजीव गांधी मार्ग, राणुजा नगर स्थित निजी आवास पर आम आवाम के रूबरू होगें तथा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर स्थानीय निकायों के आगामी चुनावों में चुनाव दृष्टि से चर्चा कर रणनीति तय करेगें। सोमवार को बालोतरा पंचायत समिति के विभिन्न गावों में भ्रमण कर सामाजिक कार्यो में भाग लेगें। मंगलवार को पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत भाडियावास का 11 बजे एवं रोडवा कल्ला ग्राम पंचायत का दोपहर एक बजे नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवनों का लोकापर्ण राजस्व मन्त्री हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं स्वयं की अध्यक्षता में करेगें व स्थानीय जनता से मिल कर उनके उनकी समस्याऐं सुनेगें। इस दौरान सभी विभागों के विभागाधिकारी, पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के पदाधिकारी भी साथ होगें। बुधवार को बालोतरा में जन सुनवाई कर साम केा जयपुर प्रस्तान करेगें।